- Advertisement -

सुलतानपुर-बीओ के निलंबन और गिरफ्तारी का शिक्षकों ने उठाया मुद्दा, किया गुस्से का इजहार

0 183

बीओ के निलंबन और गिरफ्तारी का शिक्षकों ने उठाया मुद्दा, किया गुस्से का इजहार

लम्भुआ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ , जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ,शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन, अनुदेशक संघ सहित विभिन्न शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया है कि स्व सूर्य प्रकाश द्विवेदी को मानसिक रूप से परेशान कर आत्महत्या हेतु उकसाने वाले भ्रष्ट बेइमान संवेदनहीन खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव को गिरफ्तार कर निलम्बित करते हुए बर्खास्तगी की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जाए ऐसा न होने पर शिक्षकों शिक्षा मित्रों अनुदेशकों आदि में आक्रोश व्याप्त है। आज प्रत्येक वी आर सी हुई श्रद्धांजलि सभा में सभी शिक्षकों ने एक स्वर से प्रशासन से यह मांग की है।इस बाबत शिक्षक संगठनों ने कल पुलिस अधीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर को इस आशय का पत्र भी रिसीव करवा दिया है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर के जिला मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि सभी संगठन एकजुट होकर रणनीति तैयार करने में लगे हैं जल्द गिरफ्तारी न हुई तो संघ निर्णय लेकर संघर्ष करने हेतु सड़क पर उतरेगा। सभी बी आर सी पर श्रद्धांजलि सभा में शिक्षकों ने जमकर शासन प्रशासन को कोशते हुए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि चौवन घंटे तक शिक्षक का शव पड़ा रहा पर प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेगा,अंत शिक्षकों व परिवार जनों के आगे घुटने टेकते हुए एफआईआर दर्ज किया गया।। सभी बी आर सी पर शिक्षकों ने कर्मठी शिक्षक, कुशल उद्घोषक, स्व सूर्य प्रकाश द्विवेदी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर रणवीर सिंह लीला यादव नीलम पूनम विद्या प्रजापति जयशंकर श्रीवास्तव केदारनाथ दूबे राधेश्याम यादव कृष्ण कुमार चौरसिया विवेक सिंह जयप्रकाश यादव संतोष सिंह सुरेंद्र यादव प्रमोद मिश्रा राकेश मणि पाण्डेय रामकेश देवेन्द्र कविराज आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-राणा प्रताप कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा शैक्षिक भ्रमण संपन्न

Leave A Reply

Your email address will not be published.