सुलतानपुर-सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती
सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती
जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख ने अस्पताल में मरीजों को बांटे फल
सुल्तानपुर- देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 99वें जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को नमन किया।जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय में भर्ती मरीजों के बीच फल वितरित किया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को फल वितरित करते हुए ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा।सीएचसी पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किया।
सुलतानपुर-भारत रत्न पंडित मदनमोहन मालवीय जी की जन्मजयंती गई मनाई।