सुल्तानपुर। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के लिए गृह संपर्क अभियान को लेकर हुई बैठक।
500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद रामलला की अपनी जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा गर्व और हर्ष का विषय : रमेश
सुल्तानपुर। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के लिए गृह संपर्क अभियान के निमित्त के.एन.आई.एम.टी. फरीदीपुर परिसर में एक बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक रमेश जी ने कहा कि 500 वर्षों से अधिक की प्रतीक्षा के बाद रामलला अपनी जन्मभूमि पर विराजमान होने जा रहे, ये हमारे लिए गर्व और हर्ष का विषय है।
सुलतानपुर के खण्ड एवं नगर समिति के कार्यकर्ताओं में इस संपर्क अभियान के लिए विशेष उत्साह दिखा। प्रान्त प्रचारक ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें विस्तार से योजना की जानकारी दी। बताया कि आगामी 1 से 15 जनवरी के बीच पूजित अक्षत एवं श्रीराम मंदिर का चित्र लेकर कार्यकर्ता अलग-अलग टोलियों में प्रत्येक परिवार तक जायेंगे। साथ ही साथ 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस मौके पर होने वाले भजन, कीर्तन और दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण एवं दीपोत्सव के लिए हर हिन्दू हर परिवार को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर विभाग संघचालक डॉ ए. के. सिंह, सह विभाग संघचालक डॉ हृदयराम, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी, विभाग कार्यवाह नवीन श्रीवास्तव, जिला प्रचारक आशीष जी एवं अजय जी, जिला कार्यवाह भानु प्रताप एवं शरद, सह जिला कार्यवाह शक्ति, सह नगर कार्यवाह अर्चित, विहिप संगठन मंत्री सत्येंद्र जी, विहिप जिलाध्यक्ष डॉ निशा सिंह, विभाग संयोजक बजरंग दल सुशील सिंह सहित संघ एवं विचार परिवार के संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सत्य प्रकाश गुप्ता
सुलतानपुर-बिजली विभाग की एक मुक्त समाधान के लिए देर शाम तक उपभोक्ताओं की लगी लाइन।