- Advertisement -

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-श्रीअन्न (मोटे अनाज) को बढ़ावा देने के लिए प्रयाग अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकाला गया रोड शो।

0 119

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-श्रीअन्न के तहत मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए प्रयाग अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर निकाला गया रोड शो। अहिमाने स्थित कृषि भवन से पयागीपुर चौराहे के बीच लोगों ने नागरिकों में बढाई मोटे अनाज के प्रति जागरूकता। मोटे अनाज से होटल व विशेषज्ञों ने बनाए विभिन्न व्यंजन। व्यंजनों के जरिए लोगों को मोटे अनाज के उत्पादन और खरीदारी के प्रति मोड़ने का कृषि विभाग का प्रयास। जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी के नेतृत्व में शामिल हुए जिला खाद्य अफसर अमर वर्मा।

- Advertisement -

सुलतानपुर-राष्ट्र सेविका समिति की बहनों का निकला पथ संचलन, जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.