- Advertisement -

सुलतानपुर-(आरोप)सरहंगों से मार पिटाई की गई गरीब पीड़िता अपनी बेटी के साथ एफआईआर दर्ज कराने के लिए दर दर की खा रही है ठोकर,पुलिस बार्डर का ले रही हैं बहाना,

0 146

सुलतानपुर-पुरानी रंजिश को लेकर एक गरीब महिला व उसके पूरे परिवार को गांव के ही सरहंग लोगों ने जमकर मारा पीटा।10 दिसंबर को सरकारी नल पर पानी भरने गई पीड़िता की बेटी को देखते ही को लाठी डंडे से लैश हो कर दौड़ा लिया,अपनी जान बचाने के लिए बेटी अपने घर मे घुस गई,बीच बचाव के लिए पहुंची मां और बेटी को सरहंग लोगो ने जमकर मारापीटा ,हल्ला गुहार होते देख विपक्षी धमकी देते भाग गए,चुटहिल परिवार के 112 नंबर डायल पर पहुँची पुलिस ने जानकारी ली और स्थानीय थाने भेज दिया।, इसके बाद रही सही कसर थाने की पुलिस ने पूरी कर दी। गांव में बसे इस गरीब परिवार के घर को दूसरे थाने के बॉर्डर में होने का हवाला दे कर इस थाने से उस थाने मेडिकल कराने के लिए दौड़ाया जा रहा है ।थकहार कर आज शुक्रवार को पीड़ित परिवार जनता दर्शन में फरियाद लगाई जहां मुख्य राजस्व अधिकारी ने मेडिकल कराने का आदेश जारी किया।
दरअसल यह मामला प्रार्थिनी सतना पत्नी बाबूराम निवासी ग्राम खैचिला थाना कोतवालीनगर हैं जहां पीड़ित महिला ने शिकायती पत्र में लिखा कि दिनांक 10/12/2023 को सुबह 8:00 बजे प्रार्थिनी की पुत्री रूबी सरकारी हँण्ड पम्प पर पानी भरने गयी थी विदित हो कि पुरानी रंजिश रखते हुये राजाराम सुत रामजश शुभम पुत्र राजाराम धनाऊ पत्नी राजाराम ,ग्राम प्रधान पुस्कर यादव सुत रामसुख यादव राजाराम, शुभम एक राय होकर सरकारी नल से पानी भरने से मना करते हुये गाली गलौज देतें हुए लाठी डंडो से लैश होकर प्रार्थिनी की पुत्री को मारने के लिए दौडा लिये,पुत्री जान बचाकर घर में घुस गयी।इस शिकायती पत्र में पीड़िता महिला ने आगे लिखा कि बीच बचाव के लिए अंदर से निकली प्रार्थिनी के साथ उसकी पुत्री कान्ति को भी मारापीटा गया।
पीड़िता ने घटना की सूचना डायल 112 को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल व रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु थाना कोतवालीनगर भेंज दिया लेकिन वहाँ पर शाम 6:00 बजे के बाद साथ ही बार्डर थाना कुडवार बताकर भगा दिया गया,जब पीड़िता कुडवार पहुँची तो वहां से थाना कोतवालीनगर भेंज दिया गया।पीड़िता ने शिकायती पत्र में आगे लिखा है कि चार दिन से प्रार्थिनी दर बदर भटक रहीं हैं कोई कार्यवाही नहीं हो रही हैं थाना कोतवाली नगर पहुंचने पर प्रभारी द्वारा मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया और दिनांक 13/12/2023 को थाने से डांटकर भगा दिया।आज शुक्रवार को पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई जिस पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने मेडिकल कराने का आदेश जारी किया।

- Advertisement -

सुलतानपुर-बिजली विभाग की एक मुक्त समाधान के लिए देर शाम तक उपभोक्ताओं की लगी लाइन।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.