- Advertisement -

नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 में शेम्फोर्ड सुल्तानपुर ने लहराया परचम

0 125

नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 में शेम्फोर्ड सुल्तानपुर ने लहराया परचम
सुलतानपुर-वाराणसी ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 4th काशी चैलेंज कप, नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 का आयोजन 28 से 30 दिसंबर को बाबतपुर वाराणसी में किया गया जिसमें प्रांत के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल सुल्तानपुर के 13 बच्चों ने प्रतिभाग कर 3 गोल्ड,2 सिल्वर तथा 8 ब्रांज मेडल अर्जित किये।
इसमें अनुश्री सिंह कक्षा 11 ,
भविष्य सिंह कक्षा 6 तथा जिया खान कक्षा 4 को गोल्ड मेडल

आंचल यादव कक्षा 9
शिवांश यादव कक्षा 8 को सिल्वर मेडल
हसन खान, यथार्थ मौर्य ,आराध्या सिंह कक्षा 4, वैष्णवी सिंह कक्षा 7 अमरेंद्र प्रताप सिंह कक्षा 8 शिवांगी चंद्रवंशी और तनिष्का वर्मा कक्षा 9 तथा अंशुमान सिंह कक्षा 11 को ब्रांच मेडल मिला।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार तिवारी ,उप प्राचार्य विनय पांडेय , कोआर्डिनेटर दीक्षा श्रीवास्तव तथा कोच अरविन्द गौड़ जी ने असेंबली में मेडल और सर्टिफिकेट देकर बच्चों का उत्सवर्धन किये ।
विद्यालय के प्रबंधक श्री रंजीत सिंह ने ताइक्वांडो टीम के कोच अरविंद गौड़ तथा बच्चों के प्रयास की भूरि भूरि सराहना की तथा उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

- Advertisement -

- Advertisement -

सांसद मेनका का मंगलवार से तीन दिवसीय दौरा,विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल

Leave A Reply

Your email address will not be published.