- Advertisement -

राम वन पथ गमन मार्ग पर श्रीराम चरणपादुका यात्रा को लेकर अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा है युद्ध स्तर पर।

0 171

आगामी अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत पयागीपुर चौराहे से अमहट तक अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया गया।

       सुलतानपुर 11 जनवरी/आगामी अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम/राम वन पथ गमन मार्ग (चित्रकूट से अयोध्या तक) श्रीराम चरणपादुका यात्रा के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाने के कार्य, साफ-सफाई अभियान, सौंदर्यीकरण आदि के क्रम में आज जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, सीओ सिटी शिवम मिश्रा के साथ एन.एच.आई. की टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने का सघन गहन अभियान चलाया गया। इस दौरान 02 जे.सी.बी. मशीन, 02 स्लीपर, हाईडर, ग्रेडर सहित कई तकनीकी यंत्रों का प्रयोग करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया। कल भी अमहट चौराहे का अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा।
     अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा आवारा पशुओं को कैटल कैचर के माध्यम से पकड़ने हेतु अभियान चलाया गया। उन्होंने अवगत कराया कि पशु पालकों द्वारा अपने गोवंशों को आवारा छोड़ने पर लगभग 52 एफ.आई.आर. करायी जा चुकी है। उन्होंने अवगत कराया कि इधर एक हफ्ते के भीतर 30 लोगों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर दण्ड वसूला गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी यदि किसी गौपालक के गोवंश आवारा घूमते मिले तो कठोरतम् कार्यवाही की जायेगी। 
     इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया कि पंचायतीराज विभाग द्वारा साफ-सफाई का स्वच्छता अभियान चलाकर लगातार सफाई करायी जा रही है। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश मौर्य ने अवगत कराया कि मार्ग में पड़ने वाले सभी पेट्रोल पम्पों व रेस्टोरेन्ट/ढाबों पर सजावटी लाइटें, शौंचालय, साफ-सफाई आदि कराया जा चुका है। इसी प्रकार जिला उद्यान विभाग द्वारा सम्बन्धित रूट पर सजावटी पौधे, गमले आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। 

अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सभी सम्बन्धित विभागों के साथ एक आवश्यक बैठक कर सभी को अपने-अपने कार्यों में तेजी लाने के कड़े निर्देश दिये गये। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रूट पर पड़ने वाले सभी विद्यालयों में साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करा लें। उन्होंने इसी प्रकार पी0डब्ल्यू0डी0, विद्युत, एन0एच0आई0 सहित कई अन्य विभागों को 1-2 दिन के अन्दर सभी अतिक्रमण व साफ-सफाई अभियान को पूरा करने के निर्देश दिये।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर ब्रेकिंग-जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में हुए एसटीएफ द्वारा मुठभेड़ में डीएम ने दिए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश।

Leave A Reply

Your email address will not be published.