सुलतानपुर-गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में स्मार्टफोन का वितरण ।
गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में स्मार्टफोन का वितरण ।
स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में आज वाणिज्य संकाय में 114 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के यशस्वी प्रबंधक डॉ.ओमप्रकाश पाण्डेय ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्रबंधक माननीय ओमप्रकाश पाण्डेय“बजरंगी”ने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसका मूल उद्देश्य ही छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाना है।कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर अंग्रेज सिंह “राणा” ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप लोग इस स्मार्टफोन का सदुपयोग करें सरकार ने आपको तकनीक से जोड़ने के लिए यह सुविधा प्रदान की है।नोडल अधिकारी प्रोफेसर (डॉ.)शक्ति सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।डॉ.शाहनवाज आलम ने उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया तथा संचालन वाणिज्य संकाय के असि.प्रो.डॉ.विष्णु अग्रहरि ने किया।इस मौके पर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ.पवन कुमार पाण्डेय,डॉ.रवि शंकर शुक्ला,डॉ.महेंद्र मिश्रा,डॉ.योगेश शुक्ला,आशुतोष श्रीवास्तव,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,हरीराम,सुभाष मिश्रा,नंदलाल विश्वकर्मा राजेंद्र तिवारी,रवि सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग-बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने कक्षा आठ तक के स्कूल को दिया 18 से 20 जनवरी तक बंद का आदेश।