- Advertisement -

सुलतानपुर जिलाधिकारी ने गुंजन,निक्की,जान्हवी और सौम्या को आखिर क्यों शाल ओढा कर किया सम्मानित,देखे रिपोर्ट।

0 118

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विशिष्ट श्रेणी के मतदाताओं को किया गया सम्मानित।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित सभी मतदाताओं को दिलायी गयी शपथ।

- Advertisement -

- Advertisement -


थर्डजेण्डर गुंजन,निक्की,जान्हवी और सौम्या को डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना ने शाल ओढा कर किया सम्मानित।

       सुलतानपुर 24 जनवरी/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में 24 जनवरी, 2024 को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट मतदाता- युवा, थर्डजेण्डर, दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता, नवविवाहित मतदाता तथा मतदाता जागरूकता में विशिष्ट योगदान देने वाले बूथ लेवल आफिसर, सुपरवाइजर, डाक्टर्स, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को  अंगवस्त्र, डायरी आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित सभी मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी।
      कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया द्वारा *थर्डजेण्डर*- गुंजन, निक्की, जान्हवी एवं सौम्या, दिव्यांग मतदाता-शिव कुमार, सेवी बानो, वेबी बानो, मो0 फरीद बाबा, अमन कुमार अग्रहरि, कमला देवी, सुभाष सोनकर, महेश कुमार यादव, *80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता*-इसरत जहां, लियाकत, दामोदर, शैलेन्द्र सिंह, सुधा, राम सुख शर्मा, रामशंकर मिश्रा, सावित्री मिश्रा, कृष्णा देवी, रघुराजी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 
     जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह द्वारा *युवा मतदाता*-उमैरा, प्रिया यादव, किशन मोदनवाल, नेहा बानो, अमन, प्रतिमा, नंदिनी, कुलदीप, प्रगति मिश्रा, रूचि तिवारी, प्रतीक पाण्डेय, शगुन श्रीवास्तव, यशवर्धन शर्मा हर्षवर्धन शर्मा, कृत्तिका अग्रहरि व *नवविवाहित मतदाता*- श्रीमती अंजली सोनी, श्रीमती विभा, श्रीमती वैष्णवी चौहान, रेनू, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती प्रीती पाण्डेय, सोमिका यादव, संगीता चौधरी, रूपाली अग्रहरि, सविता मौर्य को डायरी देकर सम्मानित किया गया। 
    इसी प्रकार *बूथ लेवल आफिसर*- अच्छे कार्य करने वाले 10 बीएलओ यथा- अनारा शुक्ला, गुलजार अहमद, रीता गौड़, अजहर अहमद, शीला देवी, मनोहर लाल प्रजापति, राम प्रवेश, अनीता देवी, देवकी देवी, मंजू सोनकर, रश्मिबाला, आमिना खातून, मीरा गुप्ता, मिथिलेश कुमारी, सुपरवाइजर-नीलेश कुमार सिंह, इन्द्रजीत, अरूण कुमार सिंह, पृथ्वीपाल, भृगुदेव तिवारी, प्रभात कुमार सिंह, मो0 मेराज, महेन्द्र उपाध्याय, अशोक कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, सर्वेन्द्र पटेल, *डाक्टर्स-* डॉ0 सुभाष, डॉ0 जे0पी0 सिंह, डॉ0 वी0के0 शुक्ला, ए0के0 सिंह, डॉ0 राजेन्द्र कूपर, डॉ0 ए0के0 अग्रवाल, डॉ0 एस0के0 गोयल, डॉ0 आशीष श्रीवास्तव, डॉ0 पवन सिंह, डॉ0 अंकुर सेठ व *स्वयं सेवी संस्था से* - ज्योति सिंह, डॉ0 अनुराग, अमर बहादुर, सरदार बलदेव सिंह, मो0 इलियास को डायरी देकर सम्मानित किया गया।  

कार्यक्रम के अन्त में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित सम्मानित मतदाताओं एवं बुद्धजीवियों से मतदान के अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं साथ ही साथ अपने आस-पड़ोस के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने हेतु उत्साहित करने का अनुरोध करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर त्रिपाठी सभागार में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.