- Advertisement -

सुलतानपुर-जिले की अलका चौधरी ने 632 रैक लाकर सी0पी0डब्ल्यू0डी में अवर अभियन्ता के पद पर हुई चयनित ।

0 224

सुलतानपुर-केन्द्रीय कर्मचारी चयन आयोग के शुक्रवार को आये अन्तिम परिणाम में जिले की अलका चौधरी धरी ने 632 रैक लाकर सी0पी0डब्ल्यू0डी में अवर अभियन्ता के पद पर चयनित हुई ।
अलका चौधरी पुत्री राकेश कुमार निवासी-ग्राम बिजेथुआ राजापुर पो0 मंगरावा कादीपुर सुलतानपुर वर्ष 2020 में सिविल इन्जीनियरिग से जनपद के केनौरा स्थित राजकीय पालीटेक्निक से उत्तीर्ण हुई इसके बाद वह तैयारी के लिए इलाहाबाद गयी। जिसका परिणाम रहा कि वह सी0पी0डब्ल्यू0डी में अवर अभियन्ता बनी। अलका के पिता जिला पंचायत सुलतानपुर में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत है व उनकी माता श्रीमती राजकुमारी गृहणी है। अलका ने बताया कि पढाई व तैयारी में इनके माता पिता व गुरूजनों व परिवारीजनों के साथ सहपाठियों का विशेष सहयोग रहा है।

- Advertisement -

सुलतानपुर-6 जनवरी को रोजगार मेले का हुआ आयोजन।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.