सुलतानपुर-रस्सी से लटका मिला विवाहिता का शव,पुलिस मौके पर।
सुलतानपुर। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित पांचोंपीरन इलाके में दहेजलोभी ससुराली जनों ने विवाहिता को उतारा मौत के घाट, रस्सी से लटका मिला विवाहिता का शव। विवाहिता शाहिदा को मार डालने के बाद घटना का रूप बदलने की नीयत से शव को रस्सी से लटकाने का जताया जा रहा संदेह,करीब दो-तीन साल पहले कस्बा पांचोपीरन निवासी शमी अहमद के साथ हुई थी शाहिदा की शादी,पांचों पीरन कस्बे में ही है मृतका का मायका,भाई शबीन अहमद ने लगाए गम्भीर आरोप,मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी। कोतवाल श्री राम पांडे बोले जांच पड़ताल के आधार पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा
सुलतानपुर-श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद गाँवो में आयोजित हुआ भंडारा।