- Advertisement -

सुलतानपुर-शादी का दबाव बनाने पर कथित प्रेमी ने की प्रेमिका की ईंट से कूचकर हत्या

0 108

शादी का दबाव बनाने पर कथित प्रेमी ने की प्रेमिका की ईंट से कूचकर हत्या

48 घंटे में कोमल हत्याकांड का राजफाश

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर : 48 घंटे के भीतर देहात कोतवाल श्यामसुंदर ने कोमल हत्याकांड से रहस्य का पर्दा उठा दिया है। शादी का दबाव बनाने पर कथित प्रेमी ने कोमल की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी। आला कत्ल को छिपाने के लिए उसे मिट्टी में खोदकर गढ़ दिया गया था। पुलिस के खुलासे के मुताबिक अभियुक्त का 03 वर्ष से लडकी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है, लडकी शादी करनें का दवाव बना रही थी। घटना के रात लडकी को बगीचे में मिलनें को कथित प्रेमी अंकुर कोरी पुत्र स्वर्गीय राम अमीर निवासी चकरपुर थाना कोतवाली देहात को बुलाया तथा गला दबाकर सिर पर ईट से प्रहार किया। जिससे लडकी की मौके पर मृत्यु हो गयी। लडकी के मोबाईल तथा सर में मारी गयी ईट को एक जमीन में गाढ़ दिया जिससे किसी को पता न चले। पुलिस द्वारा पूछताँछ करनें पर अभियुक्त द्वारा पूरी घटना को बताया गया।*
*गिरफ्तारी का स्थान व समय *- लोहराममऊ अण्डर वाई-पास के पास दिनांक 12.01.2024 को समय 06.40 बजे
बरामद माल

  1. आलाकत्ल ईंट का आधा टुकड़ा
  2. मृतका का मोबाइल INFINIX
Leave A Reply

Your email address will not be published.