सुल्तानपुर- 8 दिन से गायब छात्र का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।
सुल्तानपुर- 8 दिन से गायब छात्र का मिला शव। शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस।शव की पहचान अमित चौरासिया पुत्र विजय पाल चौरासिया उम्र लगभग (14)वर्ष निवासी बिही बल्दीराय,जो कक्षा 8 का छात्र था।बीते मंगलवार को घर से दूध लेकर बल्दीराय स्थित डेयरी पर देने गया था।घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की जुटी भारी भीड़।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजने में जुटी पुलिस।थानाध्यक्ष आरबी सुमन बोलें,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी विधिक कार्यवाही।परिजनों में मचा कोहराम। बल्दीराय थाना क्षेत्र के सराभारी गांव के निकट शारदा सहायक खंड 16 नहर पुल के पास मिला शव।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग-जलजीवन मिशन के तहत जागरूकता वैन को डीएम कृतिका ज्योत्सना ने दिखाई हरी झंडी, किया रवाना।