अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद गांव गांव हुई आतिशबाजी, लगे जय श्रीराम के जयकारे।
अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद जहां चारों तरफ देशवासियों में हर्ष की धूम मची है तो वही सुलतानपुर जनपद के शहर से कस्बा हो या गांव हर स्थानों पर आतिशबाजी के साथ जयश्रीराम का जयकारा लगाया जाने लगा।गांव गांव में कहीं भंडारा तो कहि भजन पूजन तो कहीं सुंदरकांड का पाठ कर लोगो द्वारा अपनी खुशी जाहिर किया जाने लगा।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गाँवो में लगे जयकारे, हुई आतिशबाजी भजन कीर्तन,जगह जगह हुआ भंडारा।
वही,विकास क्षेत्र कूरेभार के कस्बे से लेकर ग्राम पंचायत सलीमपुर ग्रेट,इरुल राघवपुर,कूरेभार,समेत सभी गांवो के मंदिरों में सुबह से ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भजन कीर्तन किया गया।जैसे ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोपहर 12 बज कर 29 मिनट 8 सेकेंड पर भगवान के बाल स्वरूप की पूजा अर्चना शुरू की गई वैसे ही हर जगह जगह देशवासियों द्वारा आतिशबाजी के साथ जयश्रीराम के जयकारों के बीच भंडारा शुरू हो गया, साथ ही लोगो को प्रसाद का वितरण शुरू कर दिया गया।यह क्षण अतुलनीय हो चला और चारो तरफ राममय का अद्भुत नजारा देखने को मिलने लगा।