- Advertisement -

चरणपादुका देख भाव विभोर हुए कुशभवनपुरवासी,डॉ ए के सिंह को चरण पादुका को सर पर रखने का मिला सौभाग्य।

0 250

श्रीराम चरणपादुका देख भाव विभोर हुए कुशभवनपुरवासी, किया भव्य स्वागत
डॉ ए के सिंह को चरण पादुका को सर पर रखने का मिला सौभाग्य

    सुलतानपुर   जब चित्रकूट से    भरत जी  श्री राम के चरण पादुका लेकर लौटे थे वही हाल  सुल्तानपुर नगर वासियों का  देखने को मिला  लोग भाव बिहावल होकर नाच रहे थे गा रहे थे  रो रहे थे  लाखों लोग अपनी जान गाकर भी प्रभु श्री राम का मंदिर नहीं बनवा सके मगर 2024 का यह ऐसा साल है जिसमें हम लोग इसके साक्षी बनेंगे कि हमने राम मंदिर का निर्माण होते हुए और प्राण प्रतिष्ठा को देखा है यह ईश्वरीय कृपा ही है लाखों लोग इस धरती पर प्रतिदिन अपनी जान गवाते हैं और पैदा होते हैं ऐसे में हम लोग प्रभु के कृपा पात्र हैं जो इस क्षण के गवाह बनेंगे ऐसा दृश्य शायद कभी सुल्तानपुर में देखने को मिला हो चित्रकूट से चलकर श्रीराम चरण पादुका यात्रा आज देर सायं उत्तर प्रदेश के कुशभवनपुर (सुलतानपुर) पहुंची। श्रीराम चरण पादुका यात्रा का सुलतानपुर सीमा से लेकर शहर के सीताकुंड घाट तक जगह-जगह पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। श्रीराम चरण पादुका को अपने बीच पाकर कुशनगरी के हजारों-हजार राम भक्त भावविभोर हो उठेविगत *500 वर्षो में लगभग 72 बार युद्ध हुआ अब सारे तथ्यों को दृष्टिगत करते हुए हमारे देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश और तमाम कारसेवकों के बलिदान के बाद यह सौभाग्यशाली दिन आ गया जिसमें भारत के स्व का बोध और राष्ट्र पुरुष मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना है हम लोग परम् सौभाग्यशाली है की यह होते हुए देखेंगे*  श्री राम चरण पादुका के सीमा प्रवेश पर जिले के जनप्रतिनिधयों ने घंटो पहले पहुंच कर प्रतीक्षा की और पहुंचने पर दर्शन कर पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इधर यात्रा के आने की सूचना पाकर बाजार और मुख्य मगर के किनारे राम भक्त घंटो पहले इस भीषण तहन्द को मात देते हुए बैठ गए और राम धुन में मस्त हो गए। प्रयागराज से अयोध्या मार्ग (श्रीराम वन गमन पथ) पर पड़ने वाली मुख्य बाजारों प्रतापगंज बाजार, उतरी, अहिमाने के साथ पयागीपुर चौराहे के बाद नगर क्षेत्र में दरियापुर, नानकपुर, बाधमण्डी, शाहगंज चौराहा, पंचमुखी हनुमान चौराहा, तिकोनिया पार्क, दीवानी चौराहा , गनपत सहाय महाविद्यालय गेट तथा अंत में सीताकुंड घाट पर यात्रा का  भव्य स्वागत हुआ। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रीराम चरण पादुका शोभायात्रा सीताकुंड घाट पहुंच गई जो रात्रि विश्राम के बाद 19 जनवरी की सुबह अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान होने से पूर्व हजारों की संख्या में लोगों ने दर्शन किया

जिले की जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश संघचालक डॉ अरुण कुमार सिंह, जिला प्रचारक आशीष ने भी चरण पादुका शोभायात्रा का स्वागत किया। यही नहीं पूर्वांचल के प्रख्यात सर्जनवा जिला संघ चालक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह को ऐसा सौभाग्य मिला जो शायद ही किसी को मिले अपने सर पर चरण पादुका को रखकर ले जाने का अवसर मिला यह शायद ईश्वर की ही कृपा है यात्रा के मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल के संयोजन में नगर भगवामय दिखाई दे रहा है। नगर में जगह-जगह फूलमाला आरती कर नगर वासियों ने श्री राम चरण पादुका का स्वागत किया

- Advertisement -

- Advertisement -

चित्रकूट से निकली चरणपादुका यात्रा के दर्शन कर मुस्लिम लड़की ने लगाए जयश्रीराम के नारे चरणपादुका पर की पुष्प वर्षा,कही बड़ी बात,।

Leave A Reply

Your email address will not be published.