- Advertisement -

श्री राम चरण पादुका शोभायात्रा पहुँचीं सुल्तानपुर,

0 101

सुल्तानपुर फ्लैश

श्री राम चरण पादुका शोभायात्रा पहुँचीं सुल्तानपुर,सुल्तानपुर में राम भक्तों द्वारा किया जा रहा चरण पादुका शोभायात्रा का भव्य स्वागत।श्री राम चरण पादुका के दर्शन व स्वागत को सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब।प्रतापगंज बाजार,उतरी, अहिमाने,प्यागीपुर के बाद नगर क्षेत्र में हो रहा भव्य स्वागत,जिले की डी एम व एस पी ने भी किया चरण पादुका शोभायात्रा का स्वागत,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल के संयोजन में भगवामय हुआ नगर क्षेत्र,सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा,सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार,सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह,नगर अध्यक्ष भाजपा आकाश जायसवाल के साथ सैकङो राम भक्तों ने नगर क्षेत्र में श्री राम चरण पादुका का किया भव्य स्वागत।शाहगंज क्षेत्र में उमड़ पड़ी शहर के रामभक्तों की भीड़,हुआ भव्य स्वागत।भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रीराम चरण पादुका शोभायात्रा पहुंचेगी सीताकुंड घाट,रात्रि विश्राम के बाद 19 जनवरी की सुबह अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी श्री राम चरण पादुका शोभायात्रा,मकर सक्रांति से शुरू हुई चरण पादुका यात्रा 19 जनवरी को पहुंचेगी अयोध्या के नंदी ग्राम!

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर -चचेरे भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई की सचल दल ने खोली पोल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.