सुलतानपुर-अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा तीन अभियुक्त को किया गया जिला बदर।
अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा तीन अभियुक्त को किया गया जिला बदर।
सुलतानपुर 29 जनवरी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह द्वारा गौ हत्या व पशु क्रूरता अधिनियम के अन्तर्गत विभिन्न धाराओं में अभियुक्त रहे जनपद के तीन व्यक्तियों यथा- दीपक पुत्र दिलीप, विनीत कुमार पुत्र रामलौट, रवि यादव पुत्र रामयश यादव, निवासी- उतुरी थाना कोतवाली देहात, जनपद सुलतानपुर को जिला बदर किया गया है।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित
operation conviction” अभियान के अन्तर्गत सुलतानपुर पुलिस द्वारा पास्को एक्ट में अभियुक्त को न्यायालय द्वारा दिलाई गई कठोर सजा।