सुलतानपुर-अयोध्या जा रहे वाहनों को जमोली बार्डर और कूरेभार से किया गया डायवर्जन।

सुल्तानपुर-प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग के रास्ते अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओ को जमोली बार्डर और कूरेभार में रोक दिया गया। अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए सुल्तानपुर जिला प्रशासन ने सभी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। एसडीएम सदर समेत कई प्रशासनिक अफसर राजमार्ग पर मुस्तैद है। एडीएम प्रशासन पंकज सिंह ने कहा कि रोडवेज … Continue reading सुलतानपुर-अयोध्या जा रहे वाहनों को जमोली बार्डर और कूरेभार से किया गया डायवर्जन।