- Advertisement -

सुलतानपुर-एम.डब्लू.ओ ने जननायक कर्पूरी ठाकुर का मनाया शताब्दी जन्मोत्सव समारोह

0 88

एम.डब्लू.ओ ने जननायक कर्पूरी ठाकुर का मनाया शताब्दी जन्मोत्सव समारोह

तिकोनिया पार्क में उमड़े समाजसेवी

- Advertisement -

- Advertisement -

(सुल्तानपुर)आज महापद्मननद वेलफेयर आर्गनाइजेशन की जिला इकाई ने शहर के तिकोनिया पार्क में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वी जयन्ती समारोह बडी ही धूम-धाम व हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक अनूप संडा, संघठन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राजमणि शर्मा ,शिवदयाल शर्मा प्रान्तीय महासचिव एवम जिला प्रभारी सुल्तानपुर रहे। नपा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने अपने वक्तव्य मे जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए दो महीने के अन्दर जगह उपलब्ध कराने के लिए आश्वासन दिया ।सपा के रास्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा ने कर्पूरी जी के शंघर्षों को याद करते हुए भूमिहीन लोगो मे समाजवादी समाज की स्थापना करने के लिए लड़ने की ललक पैदा की । आज उनकी स्वर्ण जयन्ती पर उनके समाजवाद के सपने को पूरा करने का संकल्प लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । पूर्व विधायक अनूप संडा ने अपने ओजस्वी भाषण मे सबको झकझोर कर रख दिया । सभा को संबोधित करने वालो मे शिवदयाल शर्मा प्रान्तीय महासचिव, रंजीत कुमार शर्मा प्रान्तीय उपाध्यक्ष, राकेश कुमार शर्मा (युवजन सभा समाजवादी पार्टी) इत्यादि लोग रहे । कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश कुमार शर्मा (जिला महासचिव), श्री लाल जी शर्मा (राजस्व विभाग) ने किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हनुमान प्रसाद शर्मा (जिलाध्यक्ष सुल्तानपुर) ने किया । इस कार्यक्रम मे मुख्य तौर पर अयोध्या प्रसाद शर्मा (जिला उपाध्यक्ष), शिवपूजन शर्मा ( हेयर आर्टिस्ट एशोसियेशन जिलाध्यक्ष सुल्तानपुर), अजीत कुमार शर्मा (मिडिया प्रभारी) , रवीन्द्र कुमार शर्मा (कोषाध्यक्ष), गया प्रसाद शर्मा (जिला उपसचिव), बृजेश कुमार शर्मा (जिला सचिव), श्रीकांत शर्मा (जिलाध्यक्ष अमेठी), दिनेश कुमार शर्मा (जिला सचिव अमेठी), अरविंद कुमार शर्मा (जिला कायॅकारिणी सदस्य अमेठी), सूर्य नरायन शर्मा (ब्लाक अध्यक्ष भेटुआ), संजीव कुमार शर्मा (प्रान्तीय संगठनमंत्री), नरेंद्र ठाकुर (पूर्व जिलाध्यक्ष यूथबिगेड अमेठी), मातादीन शर्मा (तहसील अध्यक्ष लम्भुआ), रमेश कुमार शर्मा (तहसील अध्यक्ष जयसिंहपुर), सूरज शर्मा (तहसील अध्यक्ष बलदीराय), रघुनाथ शर्मा (तहसील अध्यक्ष सदर), दयाशंकर शर्मा (ब्लाक अध्यक्ष लम्भुआ), दीपक शर्मा (ब्लाक अध्यक्ष चाॅदा), छोटेलाल शर्मा (ब्लाक अध्यक्ष दुबेपुर), भगवान प्रसाद (ब्लाक अध्यक्ष कुडवार), सूर्य नरायन शर्मा (ब्लाक अध्यक्ष धनपतगंज), दल बहादुर शर्मा (ब्लाक अध्यक्ष बलदीराय), डाक्टर निशाकांत शर्मा (ब्लाक उपाध्यक्ष लम्भुआ), बृजेश कुमार शर्मा (तहसील संगठनमत्री) नरेंद्र शर्मा (ब्लाक उपाध्यक्ष चादा), राजेन्द्र प्रसाद शर्मा (तहसील उपाध्यक्ष लम्भुआ), धनशयाम शर्मा (जिला संरक्षक सुल्तानपुर), माता प्रसाद प्रजापति के अलावा संगठन के सैकड़ो सम्मानित कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।


थर्डजेण्डर गुंजन,निक्की,जान्हवी और सौम्या को डीएम कृत्तिका ज्योत्स्ना ने शाल ओढा कर किया सम्मानित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.