सुलतानपुर एसपी द्वारा 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर कूरेभार बार्डर मार्ग से लेकर टेढुई मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों पर की कार्यवाही।

आज दिनांक-14.01.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-सुलतानपुर द्वारा आगामी रामजन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर कूरेभार बार्डर व कूरेभार कस्बा मार्ग व कटका, तातियानगर, व टेढुई क्षेत्र में दुकानों के सामने अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये उनके सामान को हटवाया गया जिससे आगामी दिवस को … Continue reading सुलतानपुर एसपी द्वारा 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर कूरेभार बार्डर मार्ग से लेकर टेढुई मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों पर की कार्यवाही।