सुलतानपुर-जिला कारागार में बंदियों को कम्बल का किया गया वितरण।
अपराध निरोधक समिति द्वारा जेल अधीक्षक की मौजूदगी में बंदियों को कम्बल का किया गया वितरण।
सुलतानपुर-मंगलवार को उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति द्वारा जिला कारागार अध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर कारागार में निरुद्ध निर्धन, असहाय व ऐसे बन्दी जिनकी मुलाकात लम्बे समय से नही आ रही है ऐसे 100 बन्दियों को चिन्हित कर संगठन व सदस्यगण द्वारा कारागार अधीक्षक अनिल कुमार गौतम की मौजूदगी में सौ कम्बल का वितरण किया गया साथ ही कारागार अधीक्षक अनिल गौतम को भेंट स्वरूप शाल प्रदान की गई।गौरतलब हो कि बन्दियों को ठण्ड से बचाव हेतु सभी बैरकों व अहातों मे कारागार द्वारा अलाव की व्यस्वथा पहले से ही की गयी।
बताते चलें कि इससे पूर्व जिला कारागार सुलतानपुर में निर्धन, असहाय व ऐसे बन्दी जिनकी मुलाकात लम्बे समय से नही आ रही है ऐसे सौ बन्दियों को इस ठंड ने चिन्हित कर कारागार अधीक्षक अनिल कुमार गौतम द्वारा स्वंय के प्रयास से दो सौ कम्बल का वितरण 24 दिसम्बर को किया गया था।
सुलतानपुर-असलहे का प्रदर्शन करते वीडियो और फ़ोटो शोसल मीडिया पर हुआ वायरल।