सुलतानपुर-झाड़ियां में मिला युवक का लहूलुहान शव ,सनसनीखेज वारदात।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग-एक तरफा प्रेम में सफलता नहीं मिलने पर युवक ने अपनी कनपटी पर दागी गोलियां। झाड़ियां में मिला युवक का लहूलुहान शव ,सनसनीखेज वारदात। डेड बॉडी के साथ मृतक के हाथ में मिला मोबाइल फोन। दिनदहाड़े हुए गोलीकांड से मौके पर जमा हुई भीड़। कादीपुर कोतवाली के जवाहर नगर की घटना। कादीपुर कोतवाल अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे मौके पर, की जा रही मामले की जांच पड़ताल। कोतवाल बोले, आशनाई के चलते युवक ने दागी खुद पर गोलियां। डेड बॉडी पोस्टमार्टम को भेजते हुए की जा रही मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई।
प्राणप्रतिष्ठा का क्यों है 84 सेकेंड का शुभमुहूर्त, देखे कईप्रदेशों से पैदलश्रद्धालुओं की राम पथ गमन मार्ग पर देखी जा रही हैं लंबी कतार।