- Advertisement -

सुलतानपुर-ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों करें निर्वहन-जिलाधिकारी।

0 75

ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों करें निर्वहन-जिलाधिकारी।

- Advertisement -

      सुलतानपुर 21 जनवरी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा अयोध्या में रामोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत टॉटियानगर, द्वारिकागंज, कटका, कूरेभार बाजार होते हुए जमोली बार्डर तक जमोली बार्डर से वापस, पयागीपुर, अमहट चौराहा से होते हुए नगर क्षेत्र में निरीक्षण कर साफ-सफाई, यातायात, रूट डायवर्जन आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। 
     जिलाधिकारी महोदया द्वारा रूट डायवर्जन क्षेत्र टॉटियानगर चौराहा से आजमगढ़ की ओर, कूरेभार से अकबरपुर रोड की ओर, कूरेभार से बाईपास होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सहित आदि रूट डायवर्जन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व ड्यूटी पर लगे सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनके पास अयोध्या जाने का पास हो उन्हीें को अयोध्या की ओर जाने दें, जिनके पास कोई पास न हो उन्हें रूट डायवर्जन क्षेत्र से बाहर जाने को कहें। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन सावधानी पूर्वक करें, किसी भी प्रकार की यातायात समस्या न होने पाये। उन्होंने कहा कि आने जाने वाले आम जनमानस को किसी भी प्रकार असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि सभी के आईडी व पास का मिलान जरूर करें। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस व सुरक्षा व्यवस्था में लगे मोबाइल वैन को लगातार भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पंकज सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेन्द्र मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर सी.पी. पाठक, एआरटीओ नन्द कुमार, यातायात निरीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

सुलतानपुर-झाड़ियां में मिला युवक का लहूलुहान शव ,सनसनीखेज वारदात।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.