सुलतानपुर-पीआरडी जवान पर जानलेवा हमला करने के आरोपी पड़ोसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय।
●सुरजीपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया जानलेवा हमले का आरोपी
●पीआरडी जवान पर जानलेवा हमला करने के आरोपी पड़ोसी को पुलिस ने भेजा जेल
(सुल्तानपुर) पीआरडी जवान रणजीत तिवारी को गोली मारकर जख्मी करने वाले पड़ोसी को आज जेल भेजा गया है।पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी को परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार को निरीक्षक यदुवीर सिंह मय , उ0नि0 बलिराम यादव ,हे0क0 अजय वर्मा , का0 अजीत यादव ,का0 नीतीश चौधरी,का0 गोविन्द कुमार,कांस्टेबल दीपाली मौर्या द्वारा प्राणघातक हमले सम्बन्धित घटना क्रम में प्रकाश में आये दो पड़ोसी नन्दलाल(52) पुत्र रामसेवक, बाल अपचारी पंकज प्रजापति पुत्र परिक्रमा को असरोगा टोल के पास सुरजीपुर मोड़ के निकट आज गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष गौरी शंकर पाल ने बताया कि अभियुक्त व बाल अपचारी के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुलतानपुर-कोर्ट ने दुराचारी को सुनाई 5 वर्ष सश्रम कारावास की सजा