सुलतानपुर-बुधवार को शिविर लगा कर पशु आरोग्य मेलें का हुआ आयोजन।कई गांवो से पहुंचे किसान।
सारंगपुर विकास खंड कूरेभार में बुधवार को शिविर लगा कर पशु आरोग्य मेलें का हुआ आयोजन।
विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय द्वारा किया गया उद्घाटन।
अगल बगल के कई गांवों से आये किसानों के 919 छोटे बड़े पशुओं का हुआ इलाज, पशुचिकित्साधिकारी डॉ शैलेश सिंह ने दी जानकारी।
सुलतानपुर-पंडित दीन उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन पशुचिकित्सालय सारंगपुर विकास खंड कूरेभार में बुधवार को शिविर लगा कर आयोजित किया गया। जिसमे कई गांव के किसानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्धाटन विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय द्वारा किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन देख रहे कूरेभार पशुचिकित्साधिकारी डॉ शैलेश सिंह ने बताया कि इस शिविर में अगल बगल के कई गांवों से मिला कर 919 छोटे बड़े पशुओं का इलाज किया गया जिसमें प्रमुखता से कृमिनाशक दवापान,गर्भ परीक्षण,बांझपन, कृतिम गर्भाधान,पशुधन बीमा, वधिया करण, टीकाकरण समेत कई संबंधित इलाज किया गया।