- Advertisement -

सुलतानपुर-मामूली कहासुनी में मौसा-मौसी ने फावड़े व लाठी डंडे से युवक पर किया हमला,हुई मौत।

0 95

■फावड़े से मौसा-मौसी ने किया था “भांजे” पर हमला,सुल्तानपुर पुलिस ने राजधानी में कराया युवक का पोस्टमार्टम

- Advertisement -

●डेड बॉडी पहुँचने से पहले गावँ में लगा पुलिस का पहरा

- Advertisement -

(????️योगेश यादव)
आपको बता दें कि बीते 30 दिसंबर को मामूली कहासुनी में मौसा-मौसी ने फावड़े और लाठी डंडे से भांजे पर हमला कर दिया। लहूलुहान प्रमोद राजधानी लखनऊ रेफर किया गया। परिजनों के मुताबिक प्रमोद के सिर में तकरीबन 35 टांके लगे। घटना की गंभीरता देखते हुए एसपी सुल्तानपुर ने पुलिस टीम राजधानी लखनऊ भेजकर इधर मोतिगरपुर पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।स्वतन्त्र चेतना समाचार की पड़ताल में पता चला कि बीते 30 दिसंबर को रात्रि करीब 10:30 बजे रात में प्रमोद S/O राम लखन की कहासुनी उसके मौसा अशोक व मौसी रितू से हो गयी थी।बात इतनी तल्ख हुई कि हमलावरों ने डन्डा व फवड़ा हमला कर दिया था। आज प्रमोद के दम तोड़ने के बाद राजधानी में पुलिस की अभिरक्षा में पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के चाचा की तहरीर पर धारा 308 में घटना की एफआईआर अगले दिन थाने पर हुई थी ।घटना के बाद से पुलिस अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही कर सकी है। ????️रिपोर्ट हाईटेक मीडिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.