- Advertisement -

सुलतानपुर-संघ के बाल वीरों का निकला पथ संचलन, हुई पुष्प वर्षा।

0 88

संघ के बाल वीरों का निकला पथ संचलन, हुई पुष्प वर्षा
सुलतानपुर, 07 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सुलतानपुर नगर के बाल स्वयंसेवकों का दो दिवसीय बाल शिविर के समापन पर बाल स्वयंसेवकों का नगर में पथ संलचन निकाला गया। इससे नगर की प्रमुख मार्ग भारत माता के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्दनगर में 6 व 7 जनवरी 2024 को दो दिवसीय बाल शिविर में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। रविवार को शिविर समापन के पहले बाल स्वयंसेवकों का नगर में पथ संचलन निकाला गया। जो शास्त्रीनगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर परिसर  से प्रारम्भ होकर दरियापुर, पंचरास्ता, अग्रसेन चैराहा, गया प्रसाद मिष्ठान भण्डार, पोस्ट आॅफिस चैराहा, तिकोनिया पार्क, पंचमुखी हनुमान मंदिर होते हुए पुनः विद्या मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुआ। इस पथ संचलन में छोटे-छोटे बच्चों के अनुशासन और राष्ट्र के प्रति उत्साह की भावना देख लोग अभिभूत हो उठे। पथ संचलन के दौरान रास्ते में जगह-जगह समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर बाल वीरांे का अभिनन्दन किया। बाल वीरों ने पथ संचलन के दौरान भारत माता के गगनभेदी नारों से नगर को गुंजायमान कर दिया। पंथ संचलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी, जिला प्रचारक आशीष जी, विभाग संघचालक डाॅ. अरूण कुमार सिंह, नगर कार्यवाह अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। 
सत्य प्रकाश गुप्ता

- Advertisement -

सुलतानपुर- मातु पित्र की स्मृति में प्रबंधक द्वारा शेम्फोर्ड स्कूल में किया गया कंबल वितरण।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.