सुलतानपुर-संघ के बाल वीरों का निकला पथ संचलन, हुई पुष्प वर्षा।

संघ के बाल वीरों का निकला पथ संचलन, हुई पुष्प वर्षासुलतानपुर, 07 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सुलतानपुर नगर के बाल स्वयंसेवकों का दो दिवसीय बाल शिविर के समापन पर बाल स्वयंसेवकों का नगर में पथ संलचन निकाला गया। इससे नगर की प्रमुख मार्ग भारत माता के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।नगर के सरस्वती विद्या मन्दिर … Continue reading सुलतानपुर-संघ के बाल वीरों का निकला पथ संचलन, हुई पुष्प वर्षा।