- Advertisement -

सुलतानपुर-सक्षम और शिवांश ने जीती ओपन नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप

0 86

सक्षम और शिवांश ने जीती ओपन नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 की प्रतियोगिता के समापन समारोह पर तालियां बजाकर विजेताओं का स्वागत अभिनंदन किया गया । स्व.डॉ एमजे शर्मा और स्व. शमीम सुल्तान, राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र में पत्रकार रहे स्व . संजय श्रीवास्तव की याद में नेशनल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस अवसर पर ओपन डबल विनर में सक्षम राज्यपाल और शिवांश गुर्जर ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता में विजेता रहे। यह दोनों खिलाड़ी मध्य प्रदेश के दतिया जिले के निवासी हैं। वहीं ओपन सिंगल विनर प्रतियोगिता में सक्षम राज्यपाल ने बाजी मारी और दूसरे स्थान पर शिवांश गुर्जर रहे । मध्य प्रदेश के इन दोनों खिलाड़ियों ने दोनों प्रतियोगिताओं में झंडा लहराया। वरिष्ठ भाजपा नेता मुरारी सिंह, महासचिव गुफरान अहमद उर्फ सैफई, प्रतियोगिता संयोजक अनूप गुप्ता, सहसचिव जुल्फिकार अहमद, क्लब मेंबर खुर्शीद अहमद, मो. कैफ, जीशान अहमद, शरद, डॉ जेहा,रइयान , अंकित, विवेक, नवाज, अरहम, महेश, ऋषभ आदि लोगों ने ताली बजाकर विजेताओं की हौसला हफजाई की।

- Advertisement -

- Advertisement -

अयोध्या राम जन्मभूमि को लेकर शोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी तीन युवकों को पर गई भारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.