- Advertisement -

सुल्तानपुर-दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर में 3 घायल

0 95

दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर में 3 घायल

सुल्तानपुर- दो बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए। इनमें से एक लखनऊ रेफर किया गया है।घटना बल्दीराय थानाक्षेत्र के टेरी गांव के पास से गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास मुसाफिरखाना-देवरा रोड की है। बताया जा रहा है कि संदीप (20) पुत्र राम लौट निवासी उपरी मजरे बीही निदुरा बल्दीराय से बहुरावां की तरफ जा रहा था। बहुरावां से बल्दीराय की ओर आ रहे थे। सनी जयसवाल पुत्र कमला जायसवाल निवासी बल्दीराय साथ में अहमद उल्ला पुत्र शमसुल निवासी आलामऊ की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे संदीप को गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं शनि जयसवाल व अहमद उल्ला घायल हो गए। जिसमें गंभीर रूप से घायल संदीप को सुल्तानपुर से लखनऊ रेफर कर दिया गया। सनी जयसवाल व अहमद उल्ला को बल्दीराय से सुल्तानपुर रेफर किया गया है।

- Advertisement -

- Advertisement -

अपरिहार कार्यो से प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का सुल्तानपुर दौरा हुआ निरस्त

Leave A Reply

Your email address will not be published.