- Advertisement -

सुलतानपुर एसपी द्वारा 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर कूरेभार बार्डर मार्ग से लेकर टेढुई मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों पर की कार्यवाही।

0 98

आज दिनांक-14.01.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-सुलतानपुर द्वारा आगामी रामजन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर कूरेभार बार्डर व कूरेभार कस्बा मार्ग व कटका, तातियानगर, व टेढुई क्षेत्र में दुकानों के सामने अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये उनके सामान को हटवाया गया जिससे आगामी दिवस को क्षेत्र का यातायात बिना किसी बाधा के सुचारू रुप से संचालित हो सके। महोदय द्वारा स्वयं पूछताछ कर संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की गयी । इस अवसर पर श्रीमान क्षेत्राधिकारी बल्दीराय,प्रभारी निरीक्षक कुरेभार व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरी जुलूस का किया जोरदार स्वागत व की फूलों की वर्षा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.