- Advertisement -

सुलतानपुर-दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम

0 153

दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम

सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बघौना गांव स्थित बाबा जलाल शाह मजार के प्रागंण में 5 दिवसीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व वरिष्ठ सपा नेता शकील अहमद ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया।शकील अहमद ने कहा कि कुश्ती दंगल प्राचाीन काल से चली आ रही है। यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है। पहलवानी करने से शरीर हष्टपुष्ट एवं स्वस्थ्य रहता है।दंगल प्रतियोगिता में जनपद तथा गैर जनपद के दो दर्जन से अधिक आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखया। जुबेर अहमद की ओर से आयोजित दंगल प्रतियोगिता में पहलवानो ने अपना दमखम दिखाया।इस मौके पर अली रजा मऊ, गुड्डू पहलवान,अख़लाक़ अहमद, सैयद तनवीर,सैयद आमिर फुरकान अहमद,पत्रकार राकेश यादव, सलमान खान, दिनेश मिश्रा,बिंद किशोर,डॉक्टर समीम अहमद,महमूद अहमद,विनय कुमार,शत्रुघ्न अग्रहरी,शरद कुमार,दीपांकर,शेष कुमार अग्रहरी,शिव प्रसाद,आनंद कुमार सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

- Advertisement -

- Advertisement -

राम वन पथ गमन मार्ग की ट्रैफिक, साफ-सफाई, अतिक्रमण, सौदर्यीकरण को लेकर डीएम सुलतानपुर की अगुवाई में बस के माध्यम से किया गया भ्रमण।

Leave A Reply

Your email address will not be published.