- Advertisement -

सुलतानपुर-मॉनिटरिंग सेल में पहुंचे सीआरओ शैलेंद्र मिश्र, पी.डी. व डीपीआरओ के साथ डिजिटल क्रॉप सर्वे की मॉनिटरिंग।

0 50

सुलतानपुर- डिजिटल क्रॉप सर्वे की अपडेट रिपोर्ट के लिए मॉनिटरिंग सेल में पहुंचे सीआरओ शैलेंद्र मिश्र, पी.डी. व डीपीआरओ के साथ की मॉनिटरिंग।

सुलतानपुर-डिजिटल क्रॉप सर्वे मतलब जियोग्राफिक इनफार्मेशन सिस्टम और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम जैसी तकनीक के जरिए खेतों में कौन सी और कितनी फसल पैदा की जा रही है ये सब पता करना है। इसी को लेकर जनपद में कृषि विभाग,राजस्व विभाग व जिला पंचायत राज्य अधिकारी विभाग से लगभग 12 सौ कर्मी ई खसरा पड़ताल में पूरे जनपद में काम कर लगे हैं।विकास भवन में बने मॉनिटरिंग सेल कार्यालय से इसकी बाकायदे मॉनिटरिंग की जा रही है। जनपद हो रहे इस क्राफ् सर्वे का सीआरओ शैलेंद्र मिश्र नोडल अधिकारी बनाये गए हैं। आज विकास भवन में बने मॉनिटरिंग सेल कार्यालय में सर्वे की अपडेट रिपोर्ट के लिए पहुंचे सीआरओ शैलेंद्र मिश्र द्वारा डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल व डीसी मनरेगा का चार्ज देख रहे पी.डी.कृष्ण करुणाकर पाण्डेय के साथ डिजिटल क्रॉप सर्वे की जनपद की यहाँ से मॉनिटरिंग की।

- Advertisement -

- Advertisement -

डिजिटल क्रॉप सर्वे के नोडल अधिकारी व मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेंद्र मिश्र ने बताया कि इस डिजिटल क्रॉप सर्वे को लेकर लगभग बारह सौ कर्मी जनपद में काम कर रहे हैं। शाशन की मंशानुरूप डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य ससमय  पूर्ण कर लिया जाएगा।

बाबरी ध्वंस के वक़्त दिवंगत सुल्तानपुर के शहीद कारसेवक के परिवारीजनों के लिए आया प्राणप्रतिष्ठा समारोह का बुलावा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.