- Advertisement -

सुलतानपुर-राम पथ गमन मार्ग पर चरणपादुका यात्रा के स्वागत में ग्राम पंचायत व स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा की जाएगी पुष्प वर्षा।

0 83

अयोध्या बॉर्डर तक राम पथ गमन मार्ग पर लगभग 12 स्थानों पर सुविधाओं के साथ रैनबसेरा का इंजमाम, साथ ही ग्राम पंचायत व स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा चरणपादुका यात्रा के दौरान  पुष्प वर्षा की तैयारी-बीडीओ श्रीकांत तिवारी।

अयोध्या कार्यक्रम को लेकर कूरेभार ब्लॉक मुख्यालय पर प्रधानों की हुई बैठक*

- Advertisement -

*रामकाज को सफल बनाने को लेकर जनप्रतिनधियों ने लिया संकल्प*

- Advertisement -

*राम पथ गमन मार्ग पर राम भक्तों के स्वागत, सम्मान को लेकर कार्यक्रम को दिया गया अंतिम रूप*

अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर आज सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय कूरेभार पर सभागार में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनधि नवनीत सिंह सोनू की अध्यक्षता में बीडीओ श्रीकांत तिवारी,एडीओ पंचायत प्रकाश कुमार मिश्रा की अगुवाई में प्रधान संघ अध्यक्ष अमर बहादुर यादव के साथ सचिवों व ग्राम प्रधानों की एक बैठक आहूत की गई।बैठक में अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के साथ धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बीडीओ श्री तिवारी ने बताया कि राम पथ गमन मार्ग पर पड़ने विकास खंड के ग्राम पंचायत टाटिया नगर से लेकर जमोली बार्डर के सभी 21 ग्राम प्रधानों से साज सज्जा के साथ श्रद्धालुओं के लिए ठहरने, जलपान,आदि व्यवस्थाओं को लेकर निर्देशित किया गया है।आगे की जानकारी देते हुए कूरेभार बीडीओ ने बताया कि अयोध्या बॉर्डर तक राम पथ गमन मार्ग पर लगभग 12 स्थानों पर सुविधाओं के साथ रैनबसेरा का इंजमाम कराए जाने को कहा गया है साथ ही ग्राम पंचायत व स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा चरणपादुका यात्रा के दौरान  पुष्प वर्षा की तैयारी की गई हैं।

सुलतानपुर-मुस्तफ़ा क्रिकेट क्लब की टीम ने जीता उद्घाटन मैच

Leave A Reply

Your email address will not be published.