- Advertisement -

सुल्तानपुर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन, सीडीओ व एडीएम ने अपने ऑफिशियल मैच से किया उद्घाटन।

0 72

सुल्तानपुर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 जो की दिनांक 24, 25,26 जनवरी को पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम सुल्तानपुर में आयोजित की गई जिसका उद्घाटन सीडीओ सुल्तानपुर (अंकुर कौशिक) वा एडीएम सुल्तानपुर (पंकज सिंह) ने अपने ऑफिशियल मैच से किया, जिसका समापन 26 जनवरी को पुलिस अधीक्षक(सोमेन वर्मा) सुल्तानपुर ने किया। प्रतियोगिता के बारे में जिला बैडमिंटन कमेटी के सचिव जुल्फिकार अहमद ने जानकारी देते हुए बताया की यह आयोजन उन लोगों के स्मृति में कराया गया जो की आज हमारे बीच में नही है जिन्होंने जिले में बैडमिंटन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिनमें प्रमुख नाम आता है स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा यहां पर नियुक्त बैडमिंटन के कोच स्वर्गीय शमीम सुलतान का जिन्होंने यहां पर अपनी सेवा दी थी जिनका नाम प्रदेश के ही नही बल्कि पूरे देश में जाना जाता है जिन्होंने हमारे देश के कई उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया था जिनमे अभिन्य श्याम गुप्ता,आयुष राज गुप्ता उत्तर प्रदेश से, असम से प्रज्ञान बरुवा प्रमुख है।इसके अलावा डा. एम.जे. शर्मा (ई.न.टी. सर्जन), संजय श्रीवास्तव (जर्नलिस्ट),आकाश, इमरान ज़फर(कैफ़ी) जो की खेल की गतिविधियों में बराबर भाग लिया करते थे। इस प्रतियोगिता में 6 इवेंट्स ऑर्गेनाइज किया गया जिसमे अंडर 15 बॉयस और गर्ल्स , ओपन सिंगल, ओपन डबल,35+ एवम 45+ वर्ग मेंस डबल्स और मिक्सड डबल्स जिसमें प्रदेश के अतिरिक्त दूसरे प्रदेश के भी खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अंडर 15 बॉयस में आजमगढ़ से आए प्रशांत पाठक ने प्रथम तथा आदर्श ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 15 गर्ल्स में इलाहाबाद से आई सना ने जो की शमीम सुलतान की पुत्री भी है उन्होंने प्रथम तथा सुल्तानपुर की अंजली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।ओपन सिंगल में मध्य प्रदेश से आए सक्षम राजपाल ने प्रथम वा शिवांश गुर्जर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ओपन डबल्स में भी सक्षम और शिवांश ने पहला स्थान वा मोक्ष और धर्मवीर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।35+ वर्ग में सुल्तानपुर की जोड़ी अनूप गुप्ता और जावेद सलीम ने लखनऊ से आए मनीष सिंह और प्रदीप को हराया।45+ वर्ग में प्रदीप और मनीष की जोड़ी विजेता वा जुल्फिकार अहमद और मोहमद मोहीद की जोड़ी उपविजेता रही। मिक्सड डबल्स में विवेक वर्मा वा निधि की जोड़ी विजेता और ऋषभ और रिचा की जोड़ी उपविजेता रही। सचिव जुल्फिकार अहमद तथा जिला बैडमिंटन कमिटी ने विजेताओं को 51000/ की एमएच धनराशि, ट्राफी, मेडल वा सभी खिलाड़ियों को र्टी शर्ट देकर इस इवेंट को सफलतापूर्वक संपन्न किया।

- Advertisement -

सुलतानपुर-श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर विकास भवन में लगीं हुई दो हैलोजन लाइट हुए चोरी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.