- Advertisement -

जनरेटर गायब करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार तो दूसरी तरफ चोरों ने स्कार्पियो पर कर दिया हाथ साफ।वीडियो देखें लाईव।

0 117

सुल्तानपुर जनपद में जहां दुस्साहसी दिखाते हुए एक बड़ा जनरेटर को देखते देखते चोरों ने उड़ा दिया। बुधवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए एक ट्रैक्टर के साथ बड़ा जनरेटर गायब करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया।दरअसल यह मामला थाना क्षेत्र कुड़वार का है जहां पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली और जनरेटर बरामद कर अभियुक्त नईम उर्फ ओसामा पुत्र सलीम खान निवासी कोटिया और महफूज अली पुत्र साबिर अली निवासी मीर का पुरवा अंतर्गत रवनिया पूरब थाना कुड़वार को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित ने बीते दिनों संदिग्ध हालत में जनरेटर चोरी का कुड़वार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों शातिर चोर को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू की।

- Advertisement -


एक तरफ आंखों के सामने से चोरी हुए जनरेटर को पुलिस ने किया बरामद तो दूसरी तरफ भोर में एक स्कॉर्पियो को ले उड़े चोर।

- Advertisement -

यह खबर थी एक बड़ा जनरेटर की चोरी की,वही दूसरी तरफ बुधवार को शहर के गोलाघाट मोहल्ले से भोर में ही शातिर चोर स्कॉर्पियो ले उड़े। जिसका लाइव वीडियो आप के सामने चल रहा है।कि चोर ने किस तरीके से लॉक हुए वाहन को लेकर रफूचक्कर हुआ।
नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोलाघाट मोहल्ले से भोर में ही रामपथ गमन मार्ग स्थित गोलघाट निवासी अनूप मिश्रा ने अभी पंद्रह दिन पूर्व स्कॉर्पियो ख़रीदी थी। यह चोरी करने का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्कॉर्पियो वाहन के पास पहुंचे चोर ने किस तरीके से वाहन लेकर रफूचक्कर हुए आप भी वीडियो में देखिए।

मामूली विवाद में अराजक तत्वों ने सिपाही को वाहन से निकाल कर जमकर पीटा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.