सुलतानपुर-तियरी मछलौरी में युवती ने लगाई संदिग्ध परिस्थितयों में फांसी।
सुल्तानपुर ब्रेकिंग न्यूज़
गोसाईगंज थानाक्षेत्र के तियरी मछलौरी में युवती ने लगाई संदिग्ध परिस्थितयों में फांसी
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम में भेजकर शुरू की जांच
गोसाईगंज थानाक्षेत्र के तियरी मछलौरी गांव में बुधवार शाम उमरा फातिमा पुत्री लईक अहमद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर जांच कर रही है। वही घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
सुलतानपुर-जनता दर्शन में पति ने रो-रो कर सुनाई आप बीती,ज्योति मौर्या के नक्शे कदम पर चली पत्नी।