- Advertisement -

सुलतानपुर-फर्जी गोलीकांड रचने व रंगदारी वसूलने समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में हुआ मुकदमा दर्ज।

0 111

फर्जी गोलीकांड रचने वालों को मिली सजा, रंगदारी वसूलने समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, गिरफ्तार

सुल्तानपुर : 09.02.2024 को सत्यनरायण गौड पुत्र हौसिला प्रसाद निवासी ग्राम बनगांव थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर की फर्जी गोली काण्ड की घटना का संदिग्ध प्रतीत होने के आधार पर जांच की गयी तो दौरान जांच व बयान गवाहान ग्राम बनगांव थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर के अपराध रजिस्टर के अवलोकन व लोगों की जानकारी से ज्ञात हुआ कि शैलेन्द्र सिंह उर्फ बब्लू पुत्र हौसिला प्रसाद सिंह नि0 बनगांव थाना भीटी अम्बेडकरनगर के द्वारा अपने ही गांव के सत्यनरायण गौड पुत्र हौसिला प्रसाद व अनिल कुमार पुत्र रामलाल को मोहरा बनाकर फर्जी घटना बनाकर मुकदमा में सुलह करने के आशय से व परेशान करने की नियत से जयप्रकाश सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह, रामजनम पुत्र राजाराम, भीमसेन सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह व अखिलेश सिंह पुत्र इन्द्रसेन सिंह नि0गण बनगांव थाना भीटी जिला अम्बेडकरनगर के विरुद्ध मुकदमा लिखाना चाहता है । जांच में पाया गया कि प्रार्थना पत्र में नामित नामित जयप्रकाश सिंह, भीमसेन सिंह, अखिलेश सिंह, रामजनम निवासीगण बनगांव थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर घटना के समय अपने गांव पर मौजूद थे तथा नामित व्यक्ति अपने गांव पर प्राईमरी स्कूल के पास उपस्थित होना सीसीटीवी कैमरा के अवलोकन से उपस्थित होना पाया गया है । प्रार्थना पत्र में नामित व्यक्तियों का घटनास्थल पर होना नहीं पाया जाता है । सत्यनरायण गौड व अनिल कुमार द्वारा फर्जी चोट बनाकर अनिल कुमार के विरुद्ध लिखे गये मुकदमा में समझौता करने व मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने व फर्जी तहरीर देकर मुकदमा लिखाने का प्रयास किया गया है । घटना पूर्णतः फर्जी व मनगढ़त 80 किमी. दूरी पर घटनास्थल सुनियोजित तरीके से सत्यनरायण गौड व अनिल कुमार के द्वारा बनाया गया है । सत्यनरायण गौड के बाएं हाथ में आई चोट अनिल कुमार व सत्यनरायण गौड के द्वारा स्वयं ही पहुंचायी गयी है । जिससे यह प्रतीत होता है कि सत्यनरायण गौड व अनिल कुमार द्वारा फर्जी घटनास्थल बनाकर पुलिस को गुमराह करके नामित व्यक्तियों को परेशान करने की नियत से रची गयी है ।
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 046/2024 धारा 386/211/182/195/120B भादवि0 से संबधित अभियुक्तगण 1.सत्यनरायण गौड पुत्र हौसिला प्रसाद 2. अनिल कुमार पुत्र रामलाल 3. बलवंत पुत्र निधी पासी नि0गण ग्राम बनगाव थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर को दिनांक 11.02.2024 को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.सत्यनरायण गौड पुत्र हौसिला प्रसाद नि0 ग्राम बनगाव थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर

- Advertisement -

  1. अनिल कुमार पुत्र रामलाल नि0 ग्राम बनगाव थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर
  2. बलवंत पुत्र निधी पासी नि0 ग्राम बनगाव थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर
    [12/02, 20:10] Awadhi tak Editor Chif Kapil Dev Shukla: प्रेस नोट- संख्या-36
    दिनांक 12.02.2024
    जनपद सुलतानपुर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर की रोकथाम जुर्म, वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत समस्त क्षेत्राधिकारीगण महोदय के कुशल मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानों द्वारा की गयी प्रभावी कार्यवाही के सम्बन्ध में।

थाना अखण्डनगर
थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 29/2024 धारा 307/504 भा0द0वि0 व 27/30 आयुध अधि0 से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक-10.02.2024 को थाना अखण्डनगर क्षेत्र अन्तर्गत हुई फायरिग की घटना से सम्बंधित अभियुक्त वाछिंत अभि0 विजय प्रताप दुबे पुत्र उमाशंकर दुबे नि0 ग्राम दादूपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर को आज दिनांक- 12.02.2024 को मुखबिर की सूचना पर बजरंग तिराहा से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद लाइसेन्सी रिवाल्वर व 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । सम्बंधित मु0अ0सं0 29/2024 धारा 307/504 भा0द0वि0 व 27/30 आयुध अधि0 ।
अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

नाम पता अभियुक्त :-

  1. विजय प्रताप दुबे पुत्र उमाशंकर दुबे नि0 ग्राम दादूपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
    बरामदगी :-
  2. घटना मे प्रयुक्त एक अदद लाइसेन्सी रिवाल्वर व 03 अदद जिन्दा कारतूस ।
    *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम *:-
  3. उ0नि0 कैलाश सिंह यादव
  4. का0 अभिमन्यु कुशवाहा
  5. का0 विकास पाल
  6. का0 निकेश यादव

- Advertisement -

थाना गोसाईगंज
प्र0नि0 गोसाईगंज धीरज कुमार मय हमराहियान का0 सुनील कुमार ,का0 अनिश कुमार का0चा0 कमलेश यादव के मु0अ0सं0 41/2024 धारा 376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट मे वांछित अभियुक्त अख्तर हुसैन पुत्र जान मोहम्मद उर्फ जानू नि0ग्राम सेमरी दरगाह थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को सेमरी दरगाह से समय करीब 18.30 बजे दिन गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभि0-

  1. अख्तर हुसैन पुत्र जान मोहम्मद उर्फ जानू नि0ग्राम सेमरी दरगाह थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
  2. प्र0नि0 धीरज कुमार
  3. का0 अनीश कुमार
    3.का0 सुनील कुमार यादव
  4. का0चा0 कमलेश कुमार यादव

थाना जयसिंहपुर
थाना जयसिहपुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी अभि0 लाल बहादुर सिंह सुत राम उजागिर सिंह निवासी सुमेरपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

  1. उ0नि0 संजय कुमार राय
  2. का0 रजनीश कुमार

थाना बल्दीराय
थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वांछित वारण्टी प्रवीण कुमार पाण्डेय पुत्र रामचन्द्र निवासी पूरे बंधवा मजरे आलामऊ थाना बल्दीराय सुलतानपुर को को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सदर सुलतानपुर के समक्ष पेश किया गया ।

हसनपुर रियासत ने जनपद के डीएम और कप्तान ने अपने रियासत को बचाने की लगाई फरियाद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.