- Advertisement -

सुलतानपुर में रिश्ता हुआ शर्मसार, पेड़ काटने के विवाद में बड़े भाई की हुई मौत।

0 136

पशुओं के लिए बनी सरिया पर रखा टीन शेड पर लटक रही डाल काटने को लेकर विवाद इतना गहराया की भाई भाई खून के प्यासे हो गए और दो परिवारों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए बड़े भाई की मौत हो गई और पिता बीचबचाव में घायल हो गए जहाँ उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।यह मामला कोतवाली जयसिंहपुर क्षेत्र के मेहदिया गावँ का है जहां आज रिश्ता शर्मशार हुआ है।*

- Advertisement -

- Advertisement -

https://you
पेड़ काटने विवाद में भाई भाई में चले लाठी डंडे, बड़े भाई की हुई मौत,बीचबचाव में पिता हुए घायल,देखे रिपोर्ट।

इस पूरे मामले पर पुलिस की मीडिया सेल द्वारा जानकारी दी गई कि
आज दिनांक-06.02.2024 को थाना जयसिंहपुर के मेहदिया गांव में दो सगे भाई राममिलन व राजनाथ के बीच अर्जुन के पेड़ को काटने को लेकर मारपीट हो गयी जिसमें राममिलन घायल हो गये । राममिलन को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी मृत्यु हो गयी । थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है । पूछताछ हेतु पुलिस द्वारा दो व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है
इस घटना के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.