- Advertisement -

सुलतानपुर सीडीओ ने एक नवागत बीडीओ और दो सम्बद्ध बीडीओ को सौंपी ब्लाक की कमान।

0 120

सीडीओ ने एक नवागत बीडीओ और दो सम्बद्ध बीडीओ को सौंपी ब्लाक की जिम्मेदारी
सुलतानपुर: शासन स्तर से आगामी लोक सभा चुनाव के पहले ट्रांसफर और पोस्टिंग किया जा रहा है। सीडीओ अंकुर कौशिक ने जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना के अनुमोदन के उपरान्त वर्तमान में ब्लाक करौंदी कला में सम्बद्ध प्रमोद कुमार पाण्डेय को करौंदी कला में स्थायी तैनाती और ब्लाक मोतिगरपुर में सम्बद्ध महेश चंद्र त्रिपाठी को स्थायी रूप से मोतिगरपुर ब्लाक पर बीडीओ पद की जिम्मेदारी दी है। ब्लाक कुड़वार में नवागत बीडीओ नीलिमा गुप्ता को तैनात किया है। सीडीओ अंकुर कौशिक ने सभी सम्बंधित बीडीओ को निर्देशित किया है कि चार्ज प्राप्त कर प्रभार प्रमाण पत्र की एक प्रति उनके कार्यालय में अवलोकन हेतु प्रस्तुत करें।

- Advertisement -

लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्डरी, सीनियर सेकण्डरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा फरवरी की इन तारीखों से हो रही हैं शुरू।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.