- Advertisement -

सुल्तानपुर- चलती एक्ससीयूवी का फटा टायर,दो की मौत व 3 लोग घायल।

0 78

सुल्तानपुर- चलती एक्ससीयूवी का फटा टायर,ट्रक से टकराई,दो की मौत व 3 लोग घायल।दिल्ली से वाराणसी जा रही रही एक्ससीयूवी कार का टायर फट गया।जिससे एक्ससीयूवी अनियंत्रित होकर जा रहे ट्रक से जा टकराते हुए डिवाइडर से जा टकराई।एक्ससीयूवी में फंसे महिला व बच्चे समेत 6 लोगों को बाहर निकाल कर अयोध्या जिले के सौ शैया अस्पताल पिठला थाना कुमारगंज भेजा गया।हालत गंभीर देख सभी को जिला अस्पताल अयोध्या भेजा गया।जिसमें दो महिला को मृत घोषित कर दिया गया।थानाध्यक्ष आर.बी सुमन ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के भेजा गया है।बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 89.800 पर हुआ हादसा।

- Advertisement -

सुलतानपुर गोमती सेतु पुल व जनपद में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर आज सड़क पर उतरेंगे कांग्रेसी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.