सुल्तानपुर-बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक के पेट मे लगी गोली।
सुल्तानपुर।बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक के पेट मे लगी गोली, मेडिकल कालेज सुलतानपुर में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, रात करीब 12:00 बजे लेकर पहुँचे थे घायल युवक को, मृत घोषित करते ही युवक को लेकर आने वाले लोग हुए फरार, मानवता हुई तार तार, लंभुआ नगर पंचायत के शिवनगर बेदुपारा का मामला।मृतक की पहचान हेमंत मिश्र निवासी कादीपुर खुर्द के रूप में हुई।चिकित्सक ने कोतवाली नगर पुलिस को लाने वाले लोगो के गाड़ी नंबर सहित सूचना दी है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना,ट्रक में घुसी एम्बुलेंस,