- Advertisement -

हनुमान मन्दिर छिदुवारी के सौदार्यीकरण/जीर्णाेधार हेतु विधायक द्वारा भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया सम्पन्न।

0 106

विधायक सदर जयसिंहपुर द्वारा जनपद के वि0ख0 मोतिगरपुर में हनुमान मन्दिर छिदुवारी के सौदार्यीकरण/जीर्णाेधार हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया सम्पन्न।

        सुलतानपुर 22 फरवरी/मा0 विधायक सदर जयसिंहपुर राज प्रसाद उपाध्याय द्वारा जनपद के वि0ख0 मोतिगरपुर में हनुमान मन्दिर छिदुवारी का सौदार्यीकरण/जीर्णाेधार हेतु भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। जनपद सुलतानपुर के विकासखंड गोतीगरपुर में हनुमान मंदिर छिदुवारी के पर्यटन विकास कार्य हेतु यूपीपीसीएल अयोध्या के द्वारा कार्य कराया जा रहा है, जिसकी कुल लागत 127.81 लाख रुपए है, जिसके अन्तर्गत यात्री हाल, टायलेट ब्लाक, इण्टर लाकिंग मन्दिर का जीर्णोद्धार आदि कार्य कराया जाना शामिल है। मा0 विधायक सदर जयसिंहपुर द्वारा विधि विधान व मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। 

मा0 विधायक सदर जयसिंहपुर द्वारा अपने सम्बोधन में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा धार्मिक/पर्यटन विकास हेतु किये गये प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा सम्पन्न किया गया। मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 के प्रयास से धार्मिक/पर्यटन स्थलों का विकास तेजी से कराया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी मा0 जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तहसीलदार जयसिंहपुर, जिला सूचना एवं पर्यटन अधिकारी व कार्यदायी संस्था के इंजीनियर रोहित सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

- Advertisement -

सुलतानपुर-पुलिसपरिवार परामर्श महिला सहायता परामर्श केंद्र द्वारा एक जोड़ी की विदाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.