कटघरे में मौजूद बदमाशों को देख कहा ” हाँ साहब,यही बदमाश हैं साहब,जो हमे लूटे थे”
■रिमांड के दौरान व्यापारी हाँफते हुए दीवानी पहुँचा!
…कटघरे में मौजूद बदमाशों को देख कहा ” हाँ साहब,यही बदमाश हैं साहब,जो हमे लूटे थे”
■बकरा व्यवसायी के लुटेरे दबोचे गए, 7लाख 60हजार रुपये बरामद
रिपोर्ट योगेश यादव
(सुल्तानपुर)बकरा व्यवसायी से 12 लाख रुपये के लूट कांड के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
कन्नौज फरुखाबाद, हरदोई के रहने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा है।चौथा अभियुक्त अभी फरार चल रहा है।घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित व्यय
व्यवसायी भागते हुए कोर्ट पहुँचा और उसने कटघरे में घड़े बदमाशों की पहचान की और उसने घटना के समय एक एक अभियुक्त की एक्टिविटी बताई।उसने यह भी बताया कि उसे कार की फर्श पर किस अभियुक्त ने अपने घुटने से उसकी गर्दन को दबाया था।पता चला है कार सवार बदमाशों के पास से सात लाख 60 हजार रुपये बरामद किया है।उसने कहा कि मैं पयागीपुर के पास कमर में नोटों की गड्डी लपेटकर बांधा था। लुटेरों ने पयागीपुर के पास उसे रोडवेज सुल्तानपुर जाने का पता पूछा था ।जैसे ही वह उन लोगों को बस स्टेशन का पता बताने के लिए झुका ही था कि उसे तीनों अभियुक्त ने जबरन कार में बिठा लिया और उसे सुल्तानपुर शहर ना लाकर गाड़ी हाईवे से घुमाते हुए मारा पीटा और अमहट के आगे लखनऊ मार्ग पर ले जाकर उतार दिया ।पता तो यह भी चला है कि अभियुक्तों ने कार का नंबर बदल-बदल कर इस घटना को अंजाम दिया था । अभियुक्तों के कब्जे से घटना में कारित कार भी बरामद की हुई है ।पता चला है कि अभियुक्त आदतन अपराधी है ।कई जनपदों में इनका लंबा अपराधी इतिहास रहा है।कटघरे में उन्हें अपने किए का कोई पछतावा नजर नही आ रहा था। फिलहाल पुलिस ने समय रहते वर्क आउट कर दिया वरना बरामद रुपए की गड्डियां कम हो जातीं।वहीं अपराधियों ने भी खुलासा किया कि जितनी उम्मीद थी उससे कहीं ज्यादा रुपए उनके हाथ लूट के दौरान लग गए थे ।इस खुलासे में क्राइम ब्रांच, नगर कोतवाली के कई उप निरीक्षक और सिपाहियों की शहर वासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है।कई तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है।
[प्रेस नोटः-दिनांक-22.02.2024
थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर
दिनांक 06.02.2024 पयागीपुर चौराहा क्षेत्रान्तर्गत थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर में एक व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम के सहयोग से घटना का पूर्ण अनावरण व घटना में प्रयोग किये जाने वाले वाहन, लूट की 740000/-(सात लाख चालीस हजार रुपये) धनराशि बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मेः-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में मुझ प्र0नि0 मय हमराह टीम व स्वाट टीम द्वारा दिनांक 06.02.2024 को पयागीपुर पुल के नीचे थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर से 12 लाख रूपया लूटे गये। जिसमें थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 0069/2024 धारा 392 भादवि0 पजीकृत हुआ था । जिसमें विवेचना से धारा 392 भादवि0 को धारा 394 भादवि0 में तरमीम हुआ। तथा उपरोक्त लूटी गयी धनराशि मे से 740000/-(सात लाख चालीस हजार रुपये) व घटना में प्रयुक्त वाहन एक अदद आई 10 कार UP32DB5967 तथा आई 20 कार वाहन संख्या UP 32 CY 5880 अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद किया गया। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/417/420/465/483 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी। तथा दिनांक 09.01.2024 को वादी श्री राम सिंह पुत्र रामजनक चौहान निवासी ग्राम पारा हथिगों थाना हैदरगंज जिला अयोध्या से कुछ व्यक्ति द्वारा 79000 रूपया लेकर चले जाना जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 0017/2024 धारा 379/420 भादवि0 पंजीकृत हुआ। जिसमें विवेचना से धारा 379/420 भादवि0 को धारा 392 भादवि0 में तरमीम किया गया। जिससे सम्बन्धित रूपया 10000/-अभियुक्त कुंदन उर्फ करिया उर्फ अजय गिहार पुत्र सूबेदार निवासी बहवलपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज के कब्जे से बरामद हुआ। तथा 4000 रूपया सम्बन्धित थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी सम्बन्धित मु0अ0स0 0015/24 धारा 379/420 भादवि0 बरामद हुआ । तथा दो अदद तमंचा 315 बोर व चार अदद जिंदा कारतूस 315 बोर एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर अभियुक्तगण व पाँच अदद मोबाईल 1.कुंदन उर्फ करिया उर्फ अजय गिहार पुत्र सूबेदार निवासी बहवलपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज 2.करन पुत्र वत्से उर्फ मुन्ना निवासी मोहल्ला ठाकुरगंज नटपुरवा पचतैना कस्वा बालामऊ थाना कछौना जनपद हरदोई 3.रीतेश कुमार भारद्वाज उर्फ सचिन पुत्र रामसेवक भरद्वाज निवासी मोहल्ला दलबीर खां थाना समशाबाद जनपद फतेहगढ(फर्रुखाबाद) को गिरफ्तार किया गया। तथा अवैध तमन्चे व कारतूस की बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 104/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0 105/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0 106/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण मय अपराधिक इतिहास
1.कुंदन उर्फ करिया उर्फ अजय गिहार पुत्र सूबेदार निवासी बहवलपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 0065/2016 356, 379, 411 IPC कोतवाली छिबरामऊ कन्नौज
2 0695/2016 60 आबकारी अधिनियम कोतवाली छिबरामऊ कन्नौज
3 0278/2020 60 आबकारी अधिनियम कोतवाली छिबरामऊ कन्नौज
4 0123/2021 60 आबकारी अधिनियम कोतवाली छिबरामऊ कन्नौज
5 0167/2021 60 आबकारी अधिनियम कोतवाली छिबरामऊ कन्नौज
6 0291/2021 401/411 IPC कोतवाली तिर्वा कन्नौज
7 0292/2021 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली तिर्वा कन्नौज
8 0459/2021 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट कोतवाली तिर्वा कन्नौज
9 0284/2023 3/5/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली छिबरामऊ कन्नौज
10 0289/2023 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली छिबरामऊ कन्नौज
11 0345/2023 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट कोतवाली छिबरामऊ कन्नौज
12 0069/2024 394/411/417/420/465/483 भा0द0वि0 कोतवाली नगर सुलतानपुर
- 0017/2024 392 भादवि0 कोतवाली नगर सुलतानपुर
- 0748/2023 379/420 भादवि0 कोतवाली नगर सुलतानपुर
15 0015/2024 379/420 भादवि0 मुसाफिरखाना अमेठी
2.करन पुत्र वत्से उर्फ मुन्ना निवासी मोहल्ला ठाकुरगंज नटपुरवा पचतैना कस्वा बालामऊ थाना कछौना जनपद हरदोई
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 0066/2023 323/504/506 IPC कछौना हरदोई
2 0148/2022 323, 379, 411, 504 IPC बेनीगंज हरदोई
3 0181/2022 3/25 आर्म्स एक्ट बेनीगंज हरदोई
4 0182/2022 8/21 NDPS ACT बेनीगंज हरदोई
5 0099/2021 379/411 IPC सण्डीला हरदोई
6 0094/2019 3/25 आर्म्स एक्ट बिलग्राम हरदोई
- 0224/2018 120-B, 395, 412 IPC बिलग्राम हरदोई
8 0234/2018 307 IPC बिलग्राम हरदोई
9 0069/2024 394/411/417/420/465/483 भा0द0वि0 कोतवाली नगर सुलतानपुर
10 0017/2024 392 भादवि0 कोतवाली नगर सुलतानपुर
11 0748/2023 379/420 भादवि0 कोतवाली नगर सुलतानपुर
12 0015/2024 379/420 भादवि0 मुसाफिरखाना अमेठी
3.रीतेश कुमार भारद्वाज उर्फ सचिन पुत्र रामसेवक भरद्वाज निवासी मोहल्ला दलबीर खां थाना समशाबाद जनपद फतेहगढ(फर्रुखाबाद)
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 826/2014 420/468/471 IPC कोतवाली फर्रूखाबाद फर्रूखाबाद
2 205/2015 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट कोतवाली फर्रूखाबाद फर्रूखाबाद
- 0069/2024 394/411/417/420/465/483 भा0द0वि0 कोतवाली नगर सुलतानपुर
- 0017/2024 392 भादवि0 कोतवाली नगर सुलतानपुर
- 0748/2023 379/420 भादवि0 कोतवाली नगर सुलतानपुर
- 0015/2024 379/420 भादवि0 मुसाफिरखाना अमेठी
बरामदगी-
- सात लाख चालीस हजार रुपया व एक आई 10 कार वाहन सं0 UP32DB5967 व तथा आई 20 वाहन वाहन संख्या UP 32 CY 5880 सम्बन्धित मु0अ0सं0 0069/2024 धारा 394/411/417/420/465/483 भा0द0वि0
- रूपया 10000/-(दस हजार रुपये) सम्बन्धित कुंदन उर्फ करिया उर्फ अजय गिहार पुत्र सूबेदार निवासी बहवलपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज
- 4000 रूपया सम्बन्धित थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी सम्बन्धित मु0अ0स0 0015/24 धारा 379/420 भादवि0
- दो अदद तमंचा 315 बोर व चार अदद जिंदा कारतूस 315 बोर एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
अधिकारी कर्म0गण का नाम
- प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पाण्डेय
- उ0नि0रामकिशोर रावत
- उ0नि0मृदुल मंयक पाण्डेय
- उ0नि0 गुड्डू जोशी
- कां0सत्येन्द्र सिंह
- कां0अभिषेक सिंह
- का0अजय सिंह यादव
- का0रघुराज सिह
- म0का0मीना
स्वाट टीम - प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0उपेन्द्र प्रताप सिंह
- हे0कां0समरजीत सरोज
- हे0का0 अनुराग सिह
- हे0का0सुशील शुक्ला
- हे0कां0विकास सिंह
- हे0कां0तेजभान
- कां0शैलेष राजभर
- कां0अभिषेक यादव
- का0दुर्गा दीक्षित
- का0 अबू हमजा
- का0 चालक राहुल जय सिह