पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना,ट्रक में घुसी एम्बुलेंस,
ट्रक में घुसी एम्बुलेंस, चालक समेत दो घायल
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुई दुर्घटना
राजधानी लखनऊ से लौट रही एम्बुलेंस सुल्तानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।
आज 14 फरवरी को 136-200LHS स्थान परएम्बुलेंस सं यूपी 32 जी 6338 जिसका चालक कृष्णकांत निवासी ग्राम सुरूरपुर थाना दोस्तपुर जिला सुल्तानपुर चल रहा था गाड़ी में सहायक मुकेश भी बैठा था एम्बुलेंस लखनऊ से आजमगढ़ की ओर जा रही थी पर पीछे से एक ट्रक में टकरा गई ।एंबुलेंस में बैठे दोनों व्यक्तियों की चोट लगी है।घटना के बाद दूसरे एंबुलेंस द्वारा अंबेडकर नगर इलाज के लिए ले जाया गया । मौके पर यूपीडा पेट्रोलिंग स्टाफ ने आवागमन चालू करवाया।
हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बाबा करीम शाह की मजार पर आज से मेला शुरू।