- Advertisement -

मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में निर्माण अधीन योजनाओं की समीक्षा ली बैठक।

0 83

सी डी ओ की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक निर्माण अधीन योजनाओं की समीक्षा बैठक

- Advertisement -

      सुलतानपुरजिलाधिकारी के कुशल निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में की गयी।
      मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में की गयी। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी परियोजनाओं के अधिशाषी अभियन्ताओं/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिये।
     मुख्य विकास अधिकारी को राजकीय मेडिकल कॉलेज, दूबेपुर के हैंडओवर के सम्बन्ध में कार्यदायी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रक्रिया जारी है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी समय से पोर्टल को देखते रहें तथा डाटा फीडिंग का कार्य सही व शुद्धता के साथ करें। उन्होंने मत्स्य विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अण्डा व दुग्ध उत्पादन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने डाटा फीडिंग का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। इसलिये सभी विभाग निरन्तर प्रगति की फीडिंग गुणवत्तापूर्वक करते रहें।
     विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा आवास विकास, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभाग पोर्टल का अवलोकन कर समय से डाटा फीडिंग का कार्य करायें।  

- Advertisement -

मुख्य विकास अधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाया जाये। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.