- Advertisement -

सीएम योगी के जीरो टालरेंस के दावे को आइना दिखा रहे सुल्तानपुर के भूमाफिया। जलाशय पर कर ले रहे हैं कब्जा।

0 186

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-सीएम योगी के जीरो टालरेंस के दावे को आइना दिखा रहे सुल्तानपुर के भूमाफिया। जलाशय को टैक्टर ट्राली से मिट्टी पाटकर बनाया प्लाटिंग स्थल। जलाशय बेचने की फिराक पर जागा प्रशासन। बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाजार अंतर्गत खनोहा गांव का मामला। एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने प्रकरण ने लिया संज्ञान, राजस्व टीम को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश। एसडीएम विदुषी सिंह बोलीं, पत्र जारी कर जलाशय सौंदर्यीकरण के लिए प्रधान को भेजा जा रहा पत्र। भू माफियाओं के खिलाफ की जाएगी निरोधात्मक कार्रवाई।

- Advertisement -

लगातार तीसरी बार राम पथ गमन मार्ग पर स्थित टाटिया नगर पुल में आई खराबी, इंजीनियरों के कार्य की निष्पक्षता पर उठे सवाल?

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.