सुलतानपुर-अब मंदिर, मस्जिद पर चोरो की हुई है नज़र,कर दिया हाथ साफ।
चोरों ने किया मस्जिद के अंदर हाथ साफ— इन्वर्टर बैट्रा सहित कैमरे का डीबीआर हुआ गायब।
अब मंदिर मस्जिद पर चोरो की हुई है नज़र,कर दिया हाथ साफ।
सुल्तानपुर : बुधवार बीती रात कुड़वार बाजार के बीच नूरी मस्जिद में चोरों ने किया हाथ साफ। इन्वर्टर बैट्रा सहित कैमरे का डीबीआर हुआ गायब। स्थानीय लोगों का मौके पर जमावड़ा पुलिस को दी गई सूचना थाना अध्यक्ष गौरीशंकर पाल बोले,पुलिस टीम को लगाकर की जा रही मामले की जांच पड़ताल। जल्द किया जाएगा चोरी का अनावरण।
सुलतानपुर-आयुष्मान गोल्ड कार्ड में लापरवाही पर प्रभारी मंत्री ने सीएमओ से स्पष्टीकरण किया तलब।