- Advertisement -

सुलतानपुर-इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने पुल की रखी आधारशिला।

0 211

विधायक ने इसौली में पुल निर्माण की आधारशिला रखी

पुल व सड़क बनने से लोगों की राह होगी आसान

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर- रविवार को इसौली विधानसभा क्षेत्र के इसौली गांव से चककारी भीट को जाने वाली सड़क पर बीच में नाले पर नए पुल निर्माण के लिए इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने पुल की आधारशिला रखी। साथ ही साढ़े आठ सौ मीटर सड़क के नवनिर्माण के लिए पूजन किया।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के इसौली गांव स्थित पावर हाउस इसौली के पास 2 करोड़ 10 लाख की लागत से पुल व सड़क निर्माण होगा।जिसका निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड 3 के द्वारा कराया जाएगा।पावर हाउस इसौली के पास आयोजित एक सभा में विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि इस मार्ग से इसौली,कस्बा माफियात,चककारी भीट,सादुल्लापुर,मोहम्मदपुर काजी,निसासिन,रसूलपुर,वलीपुर,पूरे सहानी गाँव के ग्रामीणों को आने जाने की राह आसान हो जाएगी।इस मौके पर प्रधान हरिराम,प्रधान कमाल खान,प्रधान मोहम्मद रिजवान,मोहम्मद साबिर अली,हाजी रहीमुद्दीन,इसौली प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास,रामचन्द्र यादव,प्रदीप यादव,प्रधान ऊधो प्रताप यादव, उमाकांत यादव,बीडीसी अब्दुल्ला रहमान,बीडीसी तनवीर आलम,बृजेश यादव,प्रधान सराफत अली,सिताराम,महमुदुल हसन,अब्बास अली,तुफैल,केशव राम,नवाब,अब्दुल्ला,ग़ुलाम अब्बास,रियाज़ अहमद,शकील खान,अबरार,गुलरेज,कमाल अहमद,मुमताज़ खान,शुजात अब्बास आदि लोग मौजूद रहे।

चुनावी सांसद योद्धाओं का दमखम परखने में लगी है भाजपा, कइयों का होगा पत्ता साफ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.