सुलतानपुर-कोतवाली नगर के हिस्ट्रीशीटर इरफान अहमद को पुलिस ने मुठभेढ़ में किया गिफ्तार।
प्रेस नोट- संख्या- 29
दिनांक 03.02.2024
जनपद सुलतानपुर
थाना कोतवाली नगर के हिस्ट्रीशीटर इरफान अहमद को पुलिस ने मुठभेढ़ में गिफ्तार किया ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 03.02.2024 को थाना बंधुआकला पुलिस टीम द्वारा दौराने रात्रि गस्त मुखबिर की सूचना पर हसनपुर गुमटी मोड़ के पास रेलवे क्रासिंग पार करते समय 01 मोटरसाईकिल सामने से आते दिखाने पर टार्च की रोशनी से रुकने का ईशारा किये जाने पर व्यक्ति द्वारा मुड़कर वापस भागने व फिसलकर मोटरसाईकिल से गिर जाने तथा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर देने जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा भी एक-एक राउण्ड फायर किये जाने पर व्यक्ति के दाहिने पैर पर गोली लगने व रक्तस्त्राव हो जाने पर उस व्यक्ति की पहचान इरफान अहमद पुत्र मो0 नईम निवासी चौक मुरारीदास की गली कोतवाली नगर सुलतानपुर उम्र 36 वर्ष के रुप मे हुई जिसके द्वारा 02 दिवस पूर्व थाना कोतवाली नगर मे मु0अ0सं0 56/24 धारा 307 भादवि0 पंजीकृत हुआ था व उसमे वांछित चल रहा था अभियुक्त के कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर , 02 अदद खोखा कारतूस 32 बोर व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ मौके पर अभियुक्त इरफान अहमद के कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल बरामद हुई जिसका चेचिस नं0 06D16C41902 व इंजन नं0 06D15M43663 है के विरुध्द थाने पर मु0अ0स0 19/24 धारा 307/411 भादवि0 3/25 शस्त्र अधिनियन पंजीकृत हुआ अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार करते हुये बाद चिकित्सीय उपचार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
अपराधिक इतिहास- इरफान अहमद पुत्र मो0 नईम
- मु0अ0सं0 42/17 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 41/17 धारा 307 भादवि0 थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 1340/19 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 734/05 धारा 307 भादवि0 थाना कोतवाली देहात सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 2106/2007 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 2107/2007 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर
- मु-0अ0सं0 1097/2002 धारा 392 भादवि0 थाना को0 नगर सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 1058/22 धारा 392 भादवि0 थाना को0नगर सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 1059/2022 धारा 384/506 भादवि0 थाना को0नगर सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 1011/2002 धारा 224/225 भादवि0 थाना को0नगर सुलतानपुर
- मु0अ0सं0 353/2008 धारा 307 भादवि0 थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी
- मु0अ0सं0 354/2008 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी
- मु0अ0सं0 629/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना को0नगर सुलतानपुर 14. मु0अ0सं0 56/24 धारा 307 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर